नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को निलंबित कर दिया है। राष्ट्रपति कोविंद ने विजिटर के रूप में अपनी क्षमता का प्रयोग करते हुए (DU) कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कुलपति ने उनके खिलाफ कर्तव्यों के निष्कासन के आरोपों की जांच के आदेश दिए है।