उपराष्ट्रपति धनखड़ ने वैष्णो देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना की। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। उप-राष्ट्रपति धनखड़, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उप-राष्ट्रपति धनखड़ यहां दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ दोपहर में गुफा मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की है।

बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO) अंशुल गर्ग ने उनकी अगवानी की और तीर्थयात्रियों को सुविधा मुहैया करने के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि उप-राष्ट्रपति ने भैरव मंदिर का भी दौरा किया। धनखड़ को पिछले साल 27 दिसंबर को दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय परिसर का दौरा करना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद केंद्र द्वारा राजकीय शोक की घोषणा किए जाने के चलते उनकी यात्रा का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित किया गया था। धनखड़ के कटरा रवाना होने से पहले जम्मू हवाई अड्डे पर उप-राज्यपाल सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी अगवानी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here