मेरठ में आयोजित एक मैंगो पार्टी उस समय चर्चा में आ गई जब वहां आए रालोद कार्यकर्ताओं का व्यवहार आमंत्रण की गरिमा के विपरीत नजर आया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की मौजूदगी थी और उनके स्वागत में विभिन्न प्रजातियों के आमों की शानदार प्रस्तुति की गई थी।
मंच पर जैसे ही आम परोसे गए, कुछ कार्यकर्ता काबू खो बैठे और आमों को थैलियों, जेबों और गमछों में भरकर ले जाने लगे। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कई लोगों को आम समेटते हुए देखा जा सकता है, मानो किसी बहुमूल्य वस्तु की लूट मच गई हो।
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे मौजूद
यह आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जयंत चौधरी के स्वागत में किया गया था। स्थानीय रालोद नेताओं ने मेहमानों के लिए आमों की कई किस्मों की विशेष व्यवस्था की थी। लेकिन जैसे ही लोगों को आम परोसे गए, आयोजन का माहौल पूरी तरह बदल गया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इस घटना को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में व्यंग्य किया। एक यूजर ने लिखा, “यह तो आम आदमी का असली रूप है!” वहीं एक और टिप्पणी आई, “जयंत चौधरी की पार्टी में आम ही सबसे खास बन गया।”