ईडी ऑफिस पहुंचे संजय सिंह के करीबी विवेक त्यागी

दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार संजय सिंह से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ जारी है। संजय सिंह के करीबियों को नोटिस जारी करने के बाद शनिवार को विवेक त्यागी ईडी दफ्तर पहुंचे। इससे पहले सर्वेश मिश्रा भी ईडी के समन पर दफ्तर पहुंचे थे।

दिल्ली में कथित आबकारी घोटाला मामले में आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को उनके दो करीबियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था। बीते दिन ही सर्वेश मिश्रा ईडी दफ्तर पहुंचे थे और आज विवेक त्यागी पहुंचे हैं। 

जांच एजेंसी ने कुछ दिनों पहले दोनों के यहां छापा मारा था। माना जा रहा है ईडी सर्वेश मिश्रा और त्यागी को संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, सर्वेश को संजय सिंह के कहने पर एक करोड़ रुपये मिले थे। ईडी पीएमएलए के तहत उनके बयान भी दर्ज करेगी।

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने सिंह को बृहस्पतिवार को पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी का आरोप है कि व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा सांसद को उनके आवास पर दो करोड़ रुपये दिए थे। हालांकि सिंह ने आरोपों का खंडन किया है। आप नेता को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here