उत्तर प्रदेश की 11 विधान परिषद (MLC) सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट के लिए भाजपा, सपा, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव में भी पूरी तरह राजनीतिक रंग चढ़ गया है. इस चुनाव में भी सत्तारूढ़ भाजपा और सपा के प्रत्याशी पूरे दम-खम से उतरे हैं. हालांकि शिक्षक संगठनों के प्रत्याशी भी चुनाव में अपनी सशक्त मौजूदगी बनाए हुए हैं.
सीटों का हाल
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
पांच सीटें: लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी तथा इलाहाबाद-झांसी
कुल 114 प्रत्याशी
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
छह सीटें:लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद, गोरखपुर-फैजाबाद
कुल 84 प्रत्याशी
आगरा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम
आगरा स्नातक एवं शिक्षक खंड सीट निवार्चन (एमएलसी चुनाव) के लिए आगरा समेत 12 जिलों में स्नातक और शिक्षक मतदाता वोट डाल रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। आगरा जिले के कुल 84 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। आगरा खंड शिक्षक सीट पर 16 और स्नातक सीट पर 22 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। स्नातक सीट पर कुल 2.82 लाख और शिक्षक सीट पर 30 हजार मतदाता हैं।
सहारनपुर में सुबह से ही काफी संख्या में मतदान करने के पहुंचे मतदाता
एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक सीट के लिए मतदान जारी है । सहारनपुर में जेवी जैन डिग्री कॉलेज, महाराज सिंह डिग्री कॉलेज और गुरूनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में बनाए मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए सुबह से ही काफी संख्या में मतदाता पहुंचे। केंद्र पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों को तैनात रखा गया।
मुजफ्फरनगर में एमएलसी स्नातक, शिक्षक के चुनाव के लिए जनपद में सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ। जनपद में चुनाव के लिए 56 बूथ बनाएं हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई। सुबह वोटिंग के लिए कम मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे।
मोदीपुरम दयावती मोदी एकेडमी में वोटिंग करने पहुंचे शिक्षक
एमएलसी चुनाव को लेकर मेरठ के मोदीपुरम दयावती मोदी एकेडमी में बनाए गए सेंटर पर वोटिंग करने पहुंचे शिक्षक। मोदीपुरम क्षेत्र में दयावती मोदी एकेडमी में ही 5 बूथ बनाए गए हैं। जिन पर वोटिंग शुरू हो गई है।
आगरा खंड स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए मतदान जारी
अलीगढ़ में आगरा खंड स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए मतदान जारी है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनपद में 91 बूथों पर मतदान हो रहा है। स्नातक प्रत्याशी के लिए 74 बूथों पर 47532 व शिक्षक प्रत्याशी के लिए 5242 शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे। शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक सीट पर मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक सीट पर मतदान जारी है।
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 11 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक मतदान स्थल पर एक माइक्रो पर्यवेक्षक की तैनाती के साथ मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। चुनाव के लिए 848 भारी वाहन, 1754 हल्के वाहन और 12319 मतदान कर्मी भी तैनात किए गए हैं।
मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर व साबुन-पानी के इंतजाम
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केंद्र पर वोटरों की अधिकतम संख्या 1000 रखने के साथ ही थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर व साबुन-पानी समेत सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने डाला वोट
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ में नवयुग कॉलेज में वोट डाला। सुबह 10 बजे तक लखनऊ में मतदान प्रतिशत खंड शिक्षक 6.16 व खंड स्नातक 4.87 फीसदी हुआ है।
सहारनपुर में कड़ी सुरक्षा में मतदान जारी
सहारनपुर जिले में एमएलसी स्नातक, शिक्षक के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा में मतदान जारी है। शामली में 2 बजे तक शिक्षक सीट के लिए 36.56 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, स्नातक के लिए 58.399 प्रतिशत मतदान हुआ।
सैफई में अखिलेश यादव ने डाला वोट, बोले-किसानों का आंदोलन जायज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्नातक चुनाव का मतदान करने अपने गांव सैफ़ई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ट्रेंड झूठ बोलने वाले लोग हैं। भाजपा बताए किसानों को समर्थन मूल्य और आय दोगनी करने के लिए कहां जाना होगा। इस सदन में लोकतंत्र की रक्षा करने वाली सपा को ही वोट करेंगे। किसानों का आंदोलन जायज है। किसानों के पक्ष में कानून होने चाहिए।
बुलंदशहर में वोटिंग जारी
4 बजे तक बुलंदशहर में वोटिंग प्रतिशत:
ग्रेजुएट : 39.12 प्रतिशत
शिक्षक: 59.59 प्रतिशत
बिजनौर में चार बजे तक 69.65 प्रतिशत वोट पड़े।
सहारनपुर में 4 बजे तक मतदान
शिक्षक: 63.80 प्रतिशत
स्नातक: 33.57 प्रतिशत
बागपत में 4 बजे तक मतदान :
स्नातक: 37.72 प्रतिशत
शिक्षक: 65.8 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर में मतदान जारी
मुजफ्फरनगर में 4 बजे तक मतदान:
स्नातक: 41.72 प्रतिशत
शिक्षक : 55.72 प्रतिशत