मंडी में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ा, बुजुर्ग और 18 बकरियां बही

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत सलापड कालोनी के सीयू गांव का रहने वाला 80 वर्षीय बुजुर्ग सौजू राम पुत्र स्वर्गीय काला राम अपनी 18 बकरियों को बीबीएमबी पावर हाउस सलापड के पास चरा रहा था, इसी दौरान सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया। बुजुर्ग और 18 बकरियां पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गई है।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि लापता बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। उधर, सराज में बीती रात जोरदार बारिश हुई। इससे कई गांवों में बिजली गुल हो गई। जंजैहली मंडी  सड़क मार्ग समेत कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here