ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को राजनीतिक पार्टियां सिर्फ वोट के रूप में इस्तेमाल करती हैं और जब मुस्लिम समाज को हक देने का मामला आता है तो मीठी गोलियां खिला देती हैं।
सहारनपुर के पिलखनी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखते हुए कहा कि मुस्लिमों केवल समाजवादी पार्टी को वोट देने से ही भला नहीं होगा, उन्हें अपना हक हकूक भी समाजवादी पार्टी से मांगना चाहिए।
उन्होंने कहा 19 प्रतिशत होने के बावजूद मुसलमान आज भी राजनीतिक पार्टियों के दरवाजे पर टिकट के लिए गिड़गिड़ाता है, जबकि दो पर्सेंट या तीन परसेंट भागीदारी वाली पार्टियां राजनीतिक रूप से मजबूत हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यदि सरकार बनी तो ढाई साल के लिए बाबू सिंह कुशवाहा मुख्यमंत्री होंगे और ढाई साल के लिए मजलिस का नेता मुख्यमंत्री बनेगा। ओवौसी ने कहा तीन उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे, जिसमें दो अति पिछड़े वर्ग के और एक मुस्लिम समुदाय का उप मुख्यमंत्री होगा।