2030 तक यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश को प्रकृति और ईश्वर की विशेष कृपा प्राप्त है, जिसके कारण यहां उपजाऊ सिंचित भूमि और अनुकूल जलवायु उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान कृषि उत्पादन की तुलना में तीन गुना अधिक उत्पादन की संभावना है, लेकिन इसके लिए आधुनिक शोध और उन्नत तकनीकी क्षमताओं का विकास जरूरी है।

सीएम योगी मंगलवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के 36वें स्थापना दिवस समारोह में “कृषि वैज्ञानिक सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी” को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कई कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता क्षेत्र है, जिसके बाद सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) सेक्टर आता है। उन्होंने वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे अपने शोध कार्यों की जानकारी किसानों तक पहुंचाएं ताकि उन्हें लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की आय तभी बढ़ेगी जब उनकी लागत घटे और लाभ में इजाफा हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here