राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और कई क्षेत्रों में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। खासकर फिरोज शाह रोड जैसे इलाकों में झमाझम बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तक राजधानी और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना जताई है। अनुमान है कि 17 जुलाई तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सक्रिय मानसून के कारण दिल्ली में आगामी कुछ दिनों तक वर्षा जारी रह सकती है। रविवार सुबह हुई बारिश जहां लोगों के लिए राहत लेकर आई, वहीं कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति ने नगर निकायों की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पानी निकासी की व्यवस्था नाकाफी साबित हुई, जिससे कई सड़कों पर जलभराव हो गया।
दिल्ली नगर निगम ने जलजमाव से निपटने के लिए विशेष टीमें तैनात करने की बात कही है, जबकि ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी की व्यवस्था को स्थायी रूप से दुरुस्त किया जाए।