दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिज़ाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे और कई स्थानों पर जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखी गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए राजधानी में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

बारिश से एक ओर जहां लोगों को उमस से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं देखने को मिलीं। सड़कों पर पानी भरने से आवागमन में बाधा आई और कुछ उड़ानों में भी देरी की सूचना है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शाम 5:30 बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे क्षेत्र में 28 मिमी, नई दिल्ली में 15 मिमी, लोदी रोड पर 8 मिमी और दिल्ली कृषि विश्वविद्यालय में 12.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी के कई हिस्सों में बादलों की मौजूदगी और सामान्य से लेकर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आनंद विहार, दक्षिणी दिल्ली, रोहिणी, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर और उत्तरी दिल्ली के इलाकों में वर्षा की संभावना के साथ तापमान में और गिरावट का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के झांसी, ललितपुर, आगरा, महोबा, हमीरपुर और जालौन जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है, वहीं कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। इसके अतिरिक्त बरेली, कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, फतेहपुर, बांदा, अलीगढ़, हरदोई और बिजनौर में भी मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here