दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों…अखिलेश ने योगी पर कसा तंज

लोकसभा चुनाव के बाद से यूपी की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ है, जहां विपक्ष मजबूत हुआ है। वहीं सत्ता पक्ष को करारा झटका लगा है। जीत से उत्साहित विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले दिनों यूपी बीजेपी में जारी घमासान पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा। विपक्ष बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इनके आपसी विवाद में यूपी की जनता पिस रही है। हालांकि दिल्ली मीटिंग के बाद यह मामला शांत हो चुका था। लेकिन सदन में सीएम योगी द्वारा दिए गए एक बयान से फिर से पारा चढ़ गया है।

दरअसल नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जब कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा तो मुख्यमंत्री योगी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मठ में मिल जाती है।

इसके बाद भला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहां पीछे रहने वाले हैं। उन्होंने ने भी एक्स पर एक पोस्ट करते हुए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने सरकार से पूछा कि दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं। सवाल ये है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई। सामने वालों से बात कह रहे हैं और पीछे वालों को सुना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here