फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि हम उपचुनाव के लिए तैयार हैं। समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
देहात के सामाचार संपादक अक्षय वर्मा और डिजिटल हेड यश वर्धन से बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा का कार्याकर्ता लगातार काम करता रहता है। हम चुनाव के लिए तैयार हैं। जो भी मिल्कीपुर सीट से लड़ेगा उसे मेरा पूरा समर्थन है।
अवधेश प्रसाद अयोध्या (फैजाबाद लोकसभा) से जीत दर्ज करने के बाद से लगातार चर्चा में हैं और लोकसभा में वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ आगे की सीट पर बैठते हैं।
उनकी जीत लगातार चर्चा में हैं। वह मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक थे और फैजाबाद सीट से सांसद बने। प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसके लिए सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।