पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई: अखिलेश

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक्शन में आ गए हैं. वो राज्यसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों में पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में हैं. सपा पाला बदलने वाले विधायकों की विधानसभा की सदस्यता खत्म कराने की तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में यूपी विधानसभा अध्यक्ष को जल्द ही पत्र भेजा जा सकता है. सपा के बागी विधायकों में मनोज पांडेय, अभय सिंह, पूजा पाल, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य शामिल हैं.

ये वही विधायक हैं, जिन्होंने राज्यसभा के चुनाव में सपा के साथ धोखा किया था. इन विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी. इस चुनाव में बीजेपी ने आठ सीटें अपने नाम कर ली थी तो वहीं सपा के खाते में केवल दो ही सीट आई थी. बीजेपी की जीत में सपा के बागी विधायकों ने अहम भूमिका अदा की थी. राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की 31 सीटों में से 10 सीटों पर फरवरी में चुनाव हुए थे.

पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे अखिलेश

नतीजे सामने आने के बीजेपी विधायकों के साथ-साथ सपा के उन बागी विधायकों को भी झटका लगा है. इस अखिलेश से बात करने की फिराक में थे और घर वापसी चाहते थे लेकिन खबरों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने उन बागी विधायकों से मिलने से इनकार कर दिया है.सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने अपने एक्स पर लिखा, राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी से गद्दारी/धोखा देने वाले गद्दार विधायक कल परिणाम आने के बाद से अखिलेश यादव जी को माफी देने का संदेश भेज रहे हैं कि एक बार माफ कर दीजिए एक मौका दीजिए.

उत्तर प्रदेश में सपा का शानदार प्रदर्शन

सपा प्रवक्ता चांद ने कहा कि कुछ करीबियों से पैरवी कर माफी मांगने के लिए समय दिलवाने की गुजारिश कर रहे हैं. अखिलेश यादव जी ने गद्दार विधायकों से मिलने से इनकार किया और पैरोकार को सुनाई खरी खरी. लोकसभा चुनाव के नतीजों में सपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. सपा ने यूपी में 37 सीटें जीती हैं. सपा ने 62 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here