‘कलेजे पर पत्थर रखकर शिंदे को बनाया मुख्यमंत्री’, महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख का बयान

 महाराष्ट्र की नई सरकार में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सीएम बनने पर बीजेपी (BJP) के अंदर से पहली विरोध की आवाज उठी है. दरअसल राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के बयान से तहलका मच सकता है. उन्होंने कहा है कि “सरकार को स्थिर करने के लिए और एक मैसेज देने के लिए मन पर पत्थर रखकर हमने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया, हमने ये दुख पचाया और आनंद के साथ गाड़ी लेकर आगे बढ़ गए” बता दें कि बीते 30 जून को शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. वहीं देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी सीएम बनने की घटना ने सबको चौंका दिया था. अब इसी मामले पर चंद्रकांत पाटिल ये बात कही थी.

अभी तक नहीं हुआ है सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार

बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीसके शपथ ग्रहण के 22 दिन बाद भी महाराष्ट्र में नई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार हो रहा है. शुक्रवार को दोनों के दिल्ली दौरे के बाद शीर्ष भाजपा नेतृत्व मंत्रियों की सूची को मंजूरी दे सकता है. हालांकि, राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख अभी तय नहीं हुई है. शिंदे और फडणवीस निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. महाराष्ट्र में, भाजपा और शिंदे दोनों खेमे के विधायक भी न केवल मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख को लेकर, बल्कि विभागों के बंटवारे को लेकर भी अनिश्चित हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here