भाजपा की समीक्षा बैठक में भिड़े कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट

यूपी। लोकसभा चुनाव को लेकर सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विधानसभा क्षेत्र की 20 शाम को समीक्षा बैठक होनी थी। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक शुरू होता, इससे पहले भाजपाई आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।

बात इतनी बढ़ी कि दोनों गुट आपस में मारामारी करने लगे। किसी ने मारपीट व हंगामा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय महामंत्री व पर्यवेक्षक सुशील तिवारी, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के साथ 20 जून की शाम समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। बैठक अभी शुरू होती इससे पहले एक गुट ट ने दूसरे गुट गुट पर पर आरोप लगाया कि जिन्होंने लोकसभा चुनाव में साइकिल चलाई उनका समीक्षा बैठक है।

बैठक शुरू होते ही एक गुट इटवा विधानसभा क्षेत्र के एक कद्दावर नेता के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद दूसरे गुट ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। किसी प्रकार मामला शांत हो गया लेकिन तनाव बना रहा।

कुछ लोगों ने मारपीट व हंगामा का वीडियो भी वायरल कर दिया। इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि वह बैठक में डाक बंगले में अंदर थे। बाहर क्या हुआ कौन भी बात किया इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here