राजधानी लखनऊ में शनिवार को ‘भारत में पशु नस्लों के उन्नयन’ विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य पशुधन क्षेत्र को सशक्त बनाकर पशुपालकों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह, केंद्र सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह, राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।