यमन: गैस स्टेशन पर आग लगने के बाद धमाका, 15 लोग घायल

मध्य यमन में एक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विस्फोट के बाद भीषण आग लगी थी, जिससे बचाव अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। 

हादसे में 67 लोग घायल, 40 की हालत गंभीर
हूती विद्रोहियों की तरफ से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि विस्फोट शनिवार को बायदा प्रांत के जहेर जिले में हुआ। जिसमें कम से कम 67 अन्य लोग घायल हुए, जिनमें 40 की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। अभी तक विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है।

वीडियो फुटेज में दिखा भीषण आग का भयावह रूप
ऑनलाइन प्रसारित हादसे के एक फुटेज में भीषण आग दिखाई गई, जिससे आसमान में धुंआ उठ रहा था और कई गाड़ियां जलकर राख हो गई है। बता दें कि, बायदा पर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है, जो एक दशक से भी अधिक समय से यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के साथ युद्ध कर रहे हैं।

सना और देश के उत्तरी हिस्से पर विद्रोहियों का कब्जा
यमन का गृह युद्ध साल 2014 में शुरू हुआ, जब विद्रोहियों ने राजधानी सना और देश के उत्तरी हिस्से पर कब्जा कर लिया, जिससे सरकार को दक्षिण और फिर सऊदी अरब भागना पड़ा। सऊदी नेतृत्व वाला गठबंधन मार्च 2015 में युद्ध में शामिल हुआ था, जिसे उस समय अमेरिका का समर्थन मिला था, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को बहाल किया जा सके। इस युद्ध में नागरिकों और लड़ाकों समेत 150,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, और हाल के वर्षों में यह काफी हद तक गतिरोध में बदल गया है और दुनिया के सबसे बुरे मानवीय संकटों में से एक बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here