तीन साल बाद योगी-बृजभूषण की मुलाकात, बढ़ी सियासी हलचल

लखनऊ। भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सोमवार को हुई मुलाकात ने प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। लंबे समय से दोनों नेताओं के बीच दूरियों की चर्चा थी, लेकिन तीन साल बाद हुई यह मुलाकात कई राजनीतिक मायनों को जन्म दे रही है।

सीएम आवास पर करीब आधे घंटे तक चली इस बैठक को सोशल मीडिया पर औपचारिक बताया जा रहा है। वहीं, मुलाकात के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बृजभूषण ने कहा, “मुलाकात ही खास बात है, कोई विशेष चर्चा नहीं हुई।”

हाल के वर्षों में पूर्व सांसद कई मौकों पर प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं और कई बार समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की सराहना कर सत्ताधारी दल के भीतर हलचल मचाई थी। माना जा रहा है कि सोमवार की इस मुलाकात के बाद भाजपा के भीतर संवाद का एक नया दौर शुरू हो सकता है।

सूत्रों की मानें तो पंचायत चुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भी यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here