कानपुर में युवक को जिंदा जलाया, जेल से जमानत पर छूटा था

कानपुर में जेल से जमानत पर छूटे एक युवक का अधजला शव शनिवार को सचेंडी क्षेत्र की झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। यह वही शख्स था जिसकी महिला मित्र का शव इसी तरह जला हुआ चकेरी के रेलवे क्रॉसिंग के पास 25 अक्तूबर 2021 को मिला था। इसी मामले में पुलिस ने उसे और उसकी एक महिला मित्र को जेल भेजा था।

कमिश्नरी और आउटर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। मृतक के परिजनों ने उस युवती के परिजनों पर हत्या आरोप लगाया है जिसकी मौत के मामले में युवक जेल गया था। संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। शिवकटरा चकेरी निवासी अमित कुमार (28) आरओ लगाने का काम करता था।

अमित के परिजनों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे उसने कहा था कि यशोदा नगर से आरओ खराब संबंधी एक शिकायत है। उसी के सिलसिले में वह जा रहा है। उसके बाद से वह नहीं लौटा। देर रात नौबस्ता पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी।

सुबह सचेंडी के घैलामऊ गांव के पास झाड़ियों में अमित का अधजला शव पड़ा मिला। पुलिस ने उसके परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ज्योति मिश्रा की मौत से कनेक्शन, उसके परिजनों पर आरोप
25 अक्तूबर 2021 को चकेरी के गिरजा नगर निवासी ज्योति मिश्रा लापता हो गई थी। दूसरे दिन चकेरी में ही रेलवे ट्रैक किनारे ज्योति का अधजला शव बरामद हुआ था। पुलिस ने अमित व उसकी प्रेमिका विमल को जेल भेजा था। पहले हत्या की धारा में केस दर्ज हुआ था।

विवेचना के बाद हत्या की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) में बदली गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि अमित व विमल से प्रताड़ित होकर ज्योति ने खुद आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अमित इस मामले में जमानत पर बाहर था। अमित की हत्या के बाद उसके परिवार वालों ने ज्योति के परिजनों पर हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया है। उसी आधार पर जांच जारी है।

शव का निचला हिस्सा जला मिला
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। जांच टीम के मुताबिक पेट्रोल या मिट्टी के तेल से शव को जलाया गया है। सैंपल लिए गए हैं। जांच में पता चल जाएगा कि ज्वलनशील पदार्थ कौन सा था। जहां पर शव पड़ा था वहां की घास जली हुई थी, इससे स्पष्ट है कि शव वहीं पर फूंका गया था। शव का निचला हिस्सा जलाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी।

मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। पीड़ित परिजनों के आरोपों के आधार पर तफ्तीश की जा रही है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।  -प्रमोद कुमार, डीसीपी साउथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here