बसपा सांसद अतुल राय की गाजीपुर में करीब 58 लाख की जमीन जब्त

नैनी सेंट्रल जेल में बंद घोसी से बसपा सांसद अतुल राय की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अतुल राय पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई हुई और संपत्ति जब्त की गई। सांसद अतुल राय की करीब 1.48 हेक्टेयर भूमि वाराणसी से आई पुलिस टीम ने रविवार को कुर्क कर ली। इस भूमि की सर्किल रेट करीब 58 लाख 13 हजार 800 बताई जा रही है। जबकि बाजार मूल्य के मुताबिक इसका आकंलन नहीं किया गया है। 

सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि साल  2021 में वाराणसी के भेलूपुर में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे की विवेचना लंका थाने द्वारा की जा रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत लंका और भेलूपुर के साथ अन्य थानों की पुलिस गाजीपुर पहुंची। इसके बाद सीओ सिटी गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम भांवरकोल थाने पहुंची। जहां से मुहम्मदाबाद तहसीलदार विजय प्रकाश सिंह के साथ टीम वीरपुर गांव पहुंची। 

सांसद अतुल राय की संपत्ति कुर्क

टीम के पहुंचते ही ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई। वाराणसी टीम का नेतृत्व कर रहे भेलूपुर थानाध्यक्ष रमाकांत दुबे ने मुनादी कराकर भूमि कुर्क की। सीओ सिटी ने बताया कि सात मौजे में मौजूद सांसद की 1.48 हेक्टेयर की भूमि को कुर्क किया गया है। वाराणसी कमिश्नर के निर्देश पर वाराणसी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। कुर्क की गई भूमि का सर्किल रेट 58 लाख 13 हजार 800 है। जबकि बाजार मूल्य का आकंलन वाराणसी पुलिस द्वारा नहीं किया गया है। इधर पुलिस द्वारा अचानक घोसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई से करीबियों में खलबली मची हुई है। मालूम हो कि वीरपुर निवासी अतुल राय बसपा से घोसी के सांसद हैं। वे दुष्कर्म के मामले में प्रयागराज सेंट्रल जेल में बंद हैं। हालांकि सांसद को दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया है, लेकिन पीड़ित और उसके मित्र के आत्महत्या के मामले में मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। जबकि वाराणसी के अन्य थानों पर भी की संगीन मुकदमे दर्ज हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here