बूंदी: खाई में पलटी बेकाबू थार कार, हादसे में दो की मौत

बूंदी जिले के नैनवा थाना इलाके में 148 डी नेशनल हाइवे पर बेकाबू होकर थार कार खाई में जाकर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका बूंदी अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर पहुंची नैनवा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि थार कार में पांच युवक सवार थे। इनमें से तीन युवक नैनवा कस्बा और दो युवक जयपुर निवासी था। जो नैनवा उपखंड से हिंडोली कस्बे में किसी कार्य से जा रहे थे। तभी सुबह अनियंत्रित होकर कार पलट गई और यह हादसा हो गया।

नैनवा थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से अल सुबह कार पलट जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे। घायलों को निकाला और एंबुलेंस की सहायता से नैनवा अस्पताल भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने के चलते पांचों युवकों को बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें से इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हुई है। 

इन पांचों युवकों में से एक युवक नैनवा अस्पताल में ठेकेदारी का काम करता था। वहां पर लोहे के सरिया डालकर लौट रहे थे। गाड़ी में चिराग चौधरी, बनवारी चौधरी, राकेश, बाबू लाल नागर, नितिन सावर थे। इनमें चिराग और बनवारी की मौत हुई है। नैनवा निवासी मृतक के भाई विनोद कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा भाई और उसके चार अन्य साथी रात को आवश्यक कार्य होने के कारण हिंडोली जा रहे थे। तभी उनकी कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई, जिसके कारण मेरे भाई की मौके पर मौत हो गई। वहीं, रिपोर्ट पर नैनवां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here