सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतों में तेजी आई है. ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का दाम (Gold Price) 0.25 फीसदी प्रति 10 ग्राम बढ़ गया. जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत (Silver Price) में 0.59 फीसदी प्रति किलोग्राम की तेजी आई. बता दें कि देश में इस महीने सोने का भाव 2,000 रुपए प्रति 10 ग्राम चढ़ा है.
सोने का नया भाव (Gold Price)- सोमवार के कारोबार में एमसीएक्स पर जून वायदा सोने का भाव 120 रुपए बढ़कर 48,662 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
बता दें कि इस महीने गोल्ड में करीब 8 फीसदी का उछाल आया है. इसकी कीमत बढ़कर 1907 डॉलर प्रति औंस हो गई.
चांदी की नई कीमत (Silver Price)- एमसीएक्स पर जुलाई वायदा चांदी की कीमत 425 रुपए उछलकर 72,036 प्रति किलोग्राम हो गई.
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इस महीने सोना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली धातुओं में से एक है. बढ़ती महंगाई के संकेतों ने बचाव के रूप में सोने की अपील को बढ़ावा दिया है.
गोल्ड बॉन्ड की बिक्री शुरू
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की तीसरी किस्त की बिक्री आज से शुरू हो गई है. गोल्ड बॉन्ड स्कीम 4 जून तक खुली रहेगी. तीसरी सीरीज का इश्यू प्राइस 4,889 रुपए प्रति ग्राम है. बता दें कि पहली किस्त के लिए Gold Bond का दाम 4,777 रुपए और दूसरी किस्त के लिए 4,842 रुपए प्रति ग्राम था. डिजिटल तरीके से पेमेंट पर निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी.