हरियाणा के शराब उपभोक्ताओं को अब अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। राज्य सरकार की नई आबकारी नीति गुरुवार से लागू हो गई है, जिसके तहत देसी और अंग्रेजी दोनों तरह की शराब के दामों में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। इस बदलाव से सरकारी राजस्व में भी इजाफा होने की उम्मीद है।
नई नीति के तहत देशी शराब की बोतल पर 15 रुपये और अंग्रेजी शराब पर 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा बीयर की कीमतों में भी भारी उछाल देखा गया है।
शराब की अलग-अलग श्रेणियों में दामों में बढ़ोतरी
- देशी शराब की जो बोतल पहले 175 रुपये में मिलती थी, अब उसकी कीमत 190 रुपये तक पहुंच गई है।
- भारत में निर्मित सुपर प्रीमियम शराब की 3100 रुपये वाली बोतल अब 3150 रुपये में बिकेगी।
- प्रीमियम श्रेणी ‘A’ की 1850 रुपये वाली बोतल की नई कीमत 1900 रुपये हो गई है।
- प्रीमियम-2 वर्ग की 1550 रुपये की बोतल अब 1600 रुपये में मिलेगी।
सुपर डीलक्स और डीलक्स श्रेणियों में भी असर
- सुपर डीलक्स श्रेणी की 875 रुपये की बोतल अब 920 रुपये की हो गई है।
- डीलक्स-1 श्रेणी की बोतल अब 725 की बजाय 770 रुपये में उपलब्ध होगी।
- डीलक्स-2 श्रेणी में भी 675 रुपये वाली बोतल अब 720 रुपये की हो गई है।
- इन वर्गों में कुल मिलाकर 5.1% से लेकर 14% तक की वृद्धि देखी गई है।
बीयर के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
बीयर की कीमतों में 44% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 650 एमएल की बोतल जो पहले 90 रुपये में मिलती थी, अब उसकी कीमत 130 रुपये हो गई है। स्ट्रॉन्ग बीयर की कीमतों में 23.1% की वृद्धि हुई है, जबकि माइल्ड बीयर अब 36% महंगी हो गई है। 110 रुपये वाली बोतल अब 150 रुपये में बिक रही है।
नई नीति लागू होने के बाद गुरुग्राम जैसे शहरों में भी सस्ती शराब मिलना अब बीते दिनों की बात हो जाएगी, जहां अब तक दिल्ली-एनसीआर में सबसे सस्ते दामों पर शराब उपलब्ध थी।