दिल्ली-एनसीआर में एनसीसीएफ बेचेगा 60 रुपये किलो टमाटर

टमाटर, प्याज और आलू फिर रसोई घर का बजट बिगाड़ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में खुदरा बाजार में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में अब एक राहत की खबर सामने आई है। राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने घोषणा की है कि वह पूरे दिल्ली-एनसीआर में 29 जुलाई से 60 रुपये किलो टमाटर बेचेगा। 

राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दिल्ली में कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास हेड ऑफिस, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, रोहिणी में स्टॉल लगाएगी। वहीं एनसीआर की बात करें तो नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76 इसके अलावा गुरुग्राम में भी सस्ता टमाटर बेचा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here