आरबीएल बैंक में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। मामले में बैंक के सहायक उपाध्यक्ष को करोड़ों की धोखाधड़ी में गिरफ्तार किया गया है। आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, बैंक के सहायक उपाध्यक्ष को बैंक का 19.80 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा करने के आरोप में पकड़ा गया है। बैंक के सर्तकता विभाग की ओर से आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत दी गई थी। आर्थिक अपराध शाखा ने जांच के बाद सहायक उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है।