राजस्थान के युवाओं के लिए शिक्षक बनने का सुनहरा मौका आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर अध्यापक (ग्रेड-II) के 6500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई 2025 से शुरू होगी, जबकि अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
भाषा और मानविकी विषयों के लिए (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, गुजराती):
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा (B.Ed./D.Ed.) भी जरूरी है।
विज्ञान विषयों के लिए:
उम्मीदवार को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या बायोकैमिस्ट्री में से किसी दो विषयों के साथ स्नातक होना चाहिए। साथ में मान्यता प्राप्त शिक्षा डिग्री/डिप्लोमा भी अनिवार्य है।
सामाजिक विज्ञान के लिए:
इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र या लोक प्रशासन जैसे विषयों में से किसी दो के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। शिक्षा से संबंधित मान्यता प्राप्त डिग्री/डिप्लोमा भी आवश्यक है।
उम्र सीमा
आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी: ₹600
- एससी, एसटी, नॉन-क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, सहरिया आदि: ₹400
चयन प्रक्रिया
भर्ती पूरी तरह से लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। जरूरत पड़ने पर आयोग स्केलिंग, मॉडरेशन या नॉर्मलाइजेशन जैसी प्रक्रियाओं का उपयोग कर सकता है।
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और विस्तृत विज्ञापन के लिए अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।