हूटर बजाने का मामला: भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष सहित पांच को भेजा जेल

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में थाने के बाहर हूटर बजाने के मामले में शुक्रवार रात तक हंगामा चलता रहा। देर रात पुलिस ने भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर सहित पांच के विरुद्ध थाना परिसर के बाहर हूटर बजाने, एक मुकदमे को खत्म करने का दबाव बनाकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। शनिवार को इन पांचों का चालान कर दिया गया। छह अन्य का शांति भंग की आशंका में चालान किया है। 

शुक्रवार शाम करीब सात बजे भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर व शमशाद अहमद, असलम शेख, अमित कुमार आदि करीब दो दर्जन लोग कई गाड़ियों के साथ एक मामले में पुरकाजी थाने आए थे। सीओ हेमंत कुमार से मिलने के बाद सभी चल दिए। आरोप है कि इन सभी ने थाने के बाहर अपनी गाड़ियों के हूटर बजाने शुरू कर दिए। इस पर सीओ सदर हेमंत कुमार ने कड़ी नाराजगी जताई थी। उनके निर्देश पर थाना पुलिस ने हूटर लगी तीन गाड़ियों को कब्जे में लेकर जिलाध्यक्ष सहित बारह लोगों को हिरासत में ले लिया था। 

वहीं देर रात तक इस मामले में हंगामा चलता रहा। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हिरासत में लिए गए भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर निवासी छपार, शमशाद अहमद निवासी मोहल्ला झोझगान पुरकाजी, असलम शेख व इस्तिखार निवासीगण मोहल्ला कानूनगोयान पुरकाजी, अरुण निवासी बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी के विरुद्ध मुकदमा खत्म करने के लिए दबाव बनाने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को इन पांचों का चालान कर दिया।

इसके अलावा पुलिस ने साजिद व मेहरदीन निवासीगण गांव कंडेड़ा, हसीन निवासी गांव नगला थाना ककरौली, यामीन निवासी गांव भूड़ थाना खतौली, देवेंद्र निवासी गांव बुच्चा बस्ती थाना पुरकाजी, संजीव त्यागी निवासी गांव बरला का शांति भंग की आशंका में चालान किया है। एक व्यक्ति की तबियत खराब होने पर पुलिस ने उसे रात में ही छोड़ दिया था।

हंगामा होने की आशंका पर सतर्क रही पुलिस
थाना पुलिस को आशंका थी कि संगठन के कार्यकर्ता इस मामले में हंगामा कर सकते हैं। इसलिए पुलिस शनिवार को सवेरे सात बजे ही सतर्क हो गई। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया। इसके बाद पुलिस ने राहत महसूस की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here