चंदौली: ओवर ब्रिज क्रॉसिंग के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

जिला मुख्यालय स्थित सकलडीहा रोड पर बृहस्पतिवार रात हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते पुलिस लाइन के समीप निजी अस्पताल पर परिजनों समेत लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।भारी उहापोह के बाद शुक्रवार के सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

बताते हैं कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के एकौना का निवासी प्रदीप कुमार मौर्य 29 वर्ष मुख्यालय स्थित बिजली विभाग में संविदा के तहत लाइनमैन के पद पर भी कार्यरत थे। गुरुवार की रात काम खत्म होने के बाद सकलडीहा रोड स्थित लोकमान्य तिलक नगर अपने किराए के आवास पर जा रहे थे। इस बीच जैसे ही ओवर ब्रिज क्रॉस कर रहा था कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर ठेले से टकरा गई। जिससे युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और जबकि बाइक दूर जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पुलिस लाइन के समीप निजी अस्पताल पहुँचाया,लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। स्वास्थ्य परीक्षण बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।ततपश्चात अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस के साथ ही परिजनों को दी।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया व मृतक के भाई समेत काफी संख्या में लोग रात्रि में ही मौके पर पहुंच गए,लेकिन घटना को संदिग्ध मानते हुए शव को लेकर काफी उहापोह की स्थिति रही। हालांकि बाद पुलिस के समझाने पर परिजन मान गए और जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।इस बाबत सीओ सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मी की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here