मेरठ की आबकारी टीम द्वारा मुज़फ्फरनगर में चैकिंग:एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शनिवार रात नगर क्षेत्र में शराब पर ओवर रेटिंग का राजफाश हुआ है। मेरठ आबकारी विभाग टीम की गुप्त चेकिंग में पचैंडा कला बाइपास स्थित शराब की दुकान का सेल्समैन पव्वे पर दस रुपये ज्यादा वसूल करता फंस गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सेल्समैन का चालान कर दिया।
शराब पर ओवर रेट वसूला जाना कोई नया काम नहीं है। बावजूद इसके जिला आबकारी टीम पूरे जिले में ओवर रेटिंग से इंकार करती है। शनिवार रात में इस खेल का राजफाश हो गया। ओवर रेटिंग पकड़ने के लिए मेरठ परिक्षेत्र के आबकारी आयुक्त ने मेरठ के आबकारी निरीक्षक राज कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचैंडा कला बाईपास पर संविदा वाहन चालक आसिफ निवासी ब्रह्मपुरी मुजफ्फनगर से अंग्रेजी शराब का पव्वा खरीदवाया। सेल्समैन सत्यभान जयसवाल पुत्र कृष्णा प्रसाद निवासी सुल्तानपुर ने दस रुपये दाम ज्यादा वसूल किया। इसके बाद टीम ने पहुंच कर उससे पूछताछ की तो उसने अधिक दाम वसूलना स्वीकार करते हुए माफी मांगी। बताया गया, कि आबकारी टीम ने उसे पकड़ कर नई मंडी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। तहरीर देने पर मंडी पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सेल्समैन का चालान कर दिया गया।

आबकारी टीम पर उठे सवाल
नगर में शराब पर ओवर रेट का खेल चल रहा था और आबकारी निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों को इसका पता नहीं, इस पर सवाल उठ रहा है। मेरठ टीम के जाल में सेल्समैन के फंसने पर नगर आबकारी टीम में हड़कंप मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here