आज ही इस्तीफा देंगे सीएम चंपई सोरेन, एक बार फिर हेमंत बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन के बार फिर झारखंड के सीएम बन सकते हैं. वर्तमान सीएम चंपई सोरेन राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे. राज्यपाल से मुलाकात के लिए उन्हें 7 बजकर 30 मिनट का समय मिला है. शाम 6 बजकर 40 मिनट पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची पहुंचेंगे. इसके साथ ही हेमंत सोरेन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शपथ ग्रहण के लिए समय की मांग करेंगे. उधर, मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक से बाहर निकले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बड़े संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन हमारे मुख्यमंत्री होंगे.

सूत्रों का कहना है कि झामुमो (Jharkhand Mukti Morcha) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन गठबंधन के विधायकों के बीच सर्वसम्मति के बाद तीसरी बार प्रदेश के सीएम के रूप में वापसी कर सकते हैं. गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने सीएम चंपई सोरेन के आवास पर बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से हेमंत को झामुमो विधायक दल का नेता चुनने का फैसला हुआ.

बैठक में चंपई सोरेन की जगह हेमंत को सीएम बनाने का फैसला लिया गया है. बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ ही हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी मौजूद थीं. अगर हेमंत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं तो वो झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे.

कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी के लगभग पांच महीने बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था. गिरफ्तारी से पहले 31 जनवरी को हेमंत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ईडी ने जब हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद उनके करीबी सहयोगी चंपई सोरेन को राज्य की बागडोर सौंपी गई थी. चंपई ने दो फरवरी को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here