CM उद्धव ने कहा- लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता लेकिन स्थिति चिंताजनक

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार कई कठोर कदम उठा रही है इसके बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. इस बीच बुधवार को कोरोना के 13,659 नए मामले आने से प्रशासन और सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी बुधवार शाम कहा कि लॉकडाउन लगाने की सरकार की तो बिल्कुल इच्छा नहीं है, लेकिन स्थिति चिंताजनक है.

उद्धव ने कहा कि कोरोना के मामले बाद रहे है यह चिंता का विषय जरूर है. इसलिए लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए और लॉकडाउन को टालना चाहिए. उन्होंने कहा की लॉकडाउन लगाने का विकल्प आसानी से नहीं अपनाया जा सकता है, लेकिन हमें जल्द ही एक ठोस निर्णय लेना होगा. हम अगले कुछ दिनों में स्थिति की समीक्षा करेंगे और फैसला लेंगे.

टेस्टिंग सेंटर्स बढ़ा दिए गए

कोरोना के मामले में पुणे हॉटस्पॉट (Hotspot) बनता जा रहा है इस बीच पुणे के मेयर ने बताया कि फरवरी के पहले हफ्ते में कोरोना के केस 1300 थे, लेकिन एक महीने में ही यह मामले सात हजार पहुंच गए. यह चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग सेंटर्स (Testing Center) भी बढ़ा दिए गए है. पुणे में रात का कर्फ्यू लागू है. साथ ही स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेस बंद किये गए है. जिले में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकि बभी सेवाओं पर बंधन है.

राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई. इससे बीते 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 52,610 हो गई है. राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे. उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी.

हालांकि अब फिर से ये मामले बढ़ते जा रहे हैं और फिलहाल महाराष्ट्र में सभी सामाजिक,राजकीय और धार्मिक कार्य पर बंदी है. महाराष्ट्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह से कोविड-19 (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 13659 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 9913 मरीज ठीक हो के घर गए आज की स्थिति में राज्य में कुल 99008 सक्रिय मामले हैं. उधर 4 लाख 71 हजार 186 मरीज होम क्वॉरेंटाइन हैं, तो 4244 कोरोना सेंटर में क्वॉरेंटाइन हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here