संसद परिसर में कांग्रेस और अन्य दलों का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

महंगाई और जीएसटी के मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल लगातार जारी है। बुधवार को कांग्रेस ने संसद भवन में महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक महिला सांसद बाहुबली स्टाइल में गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन करती नजर आईं। महिला सांसद ने केंद्र सरकार के हालिया जीएसटी पर लिए गए फैसले से भी नाराज दिखीं।

कांग्रेस और विपक्ष का प्रदर्शन
बता दे कि आज राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में धरना दिया। विपक्ष दल के कई नेताओं ने महंगाई और रोजमर्रा की चीजों पर लगने वाले GST के मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संयुक्त रुप से विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने एक बैनर भी ले रखा था जिस पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और लिखा था, ‘दाम बढ़ने से आम नागरिकों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वे कैसे जीवन यापन करेंगे?’

जब तक GST वापस नहीं होगी हम लड़ते रहेंगे: खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि हम ऐसे मुद्दों को उठाएं। भाजपा सरकार ने 140 करोड़ जनता पर हमला किया है। इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं, सभी राज्यो में प्रदर्शन करेंगे। जब तक GST वापस नहीं होगी हम लड़ते रहेंगे।

जनता चाहती है कि संसद चले: ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं उन सदस्यों से कहना चाहता हूं जो नारेबाजी कर रहे हैं कि वे चर्चा में हिस्सा लें। जनता चाहती है कि संसद चले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here