‘दिल्ली में पाइपलाइन काटने की हो रही साजिश’, ‘आप’ का आरोप

दिल्ली में जलसंकट पर सियासत गर्म है, जहां एक ओर बीजेपी आज दिल्ली सरकार के खिलाफ 14 जगहों पर प्रदर्शन कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली में पाइपलाइन काटने की साजिश होने के आरोप लगा रही है. दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है और आरोप लगाया है कि दिल्ली की पानी की व्यवस्था बिगाड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है. दरअसल, दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट गहराया हुआ है. दिल्लीवासियों की प्यास बुझाने के लिए टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते मारा-मारी मची हुई है.

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘कल दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को साउथ दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली. जांच पर पता चला कि 375 एमएम के 5 बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी के द्वारा काटा गया था. ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो रहा है.’

साउथ दिल्ली में 25 फीसदी कम पहुंचा पानी

उन्होंने कहा, ‘यह पानी की पाइपलाइन रिपेयर करने में दिल्ली जल बोर्ड को 6 घंटे लगे. शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक रिपेयर चला. इस दौरान साउथ दिल्ली की पानी की सप्लाई को बंद करना पड़ा. इसका नतीजा है कि तकरीबन 25 फीसदी कम पानी आज साउथ दिल्ली पहुंचा. यह कौन लोग हैं जो दिल्ली की पानी की व्यवस्था बिगाड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं?

इधर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने के लिए पहुंचे AAP विधायक और दिल्ली विधानसभा के चीफ व्हिप दिलीप पांडेय ने कहा कि हम यहां पाटिल साहब से मिलने आए हैं. वो बड़े भाई की भूमिका निभाएं और दिल्ली दो ढाई करोड़ लोगों को पानी दिलवाने के लिए कोऑर्डिनेशन का काम करें.

दिल्ली में कहां-कहां पानी संकट?

दिल्ली में मुनिरका, वसंत कुंज, मीठापुर, किराड़ी, संगम विहार, छतरपुर, बलजीत नगर, संजय कैंप, गीता कॉलोनी, रोहिणी, बेगमपुर, वसंत कुंज, इंद्र एन्क्लेव, सराय रोहिल्ला, मानकपुरा, डोलीवालान, प्रभात रोड, रैगरपुरा, बीडनपुरा, देवनगर, बापा नगर और बलजीत नगर में पानी का संकट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here