अमरनाथ यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की साजिश, रियासी के शिव मंदिर में हुई तोड़-फोड़

रियासी। श्री अमरनाथ यात्रा में खलल डालने में देश विरोधी व असामाजिक तत्वों का जब कोई बस नहीं चल रहा तो उन्होंने माहौल को बिगाड़ने की साजिश के तहत रियासी जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर धरमाड़ी में एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की।

कुछ ही समय में इंटरनेट मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो प्रसारित हो जाने पर यह खबर आग की तरह फैल गई। रियासी में हिंदू संगठनों को जब इसका पता चला तो उनमें आक्रोश पैदा हो गया।

हिंदू संगठन के लोगों ने किया विरोध

रात को श्री सनातन धर्म सभा के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और रात को ही डीसी विशेष पाल महाजन से उनके आवास के बाहर मिलकर इस मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

बताया जाता है कि धरमाड़ी में आबादी के बीच स्थित इस शिव मंदिर में शनिवार को ही तोड़फोड़ हुई थी। शाम को जब कुछ भक्त मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग और मंदिर की अन्य मूर्तियों में की गई तोड़फोड़ को देखकर उनमें आक्रोश पैदा हो गया।

घटना का फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित

इसी बीच कुछ लोगों ने फोटो और वीडियो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए। जैसे ही रियासी में हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी मिली तो उनके आक्रोश का भी कोई ठिकाना नहीं रहा।

उन्होंने स्थानीय जनाना पार्क से रोष रैली निकाली और प्रदर्शन करते हुए डीसी आवास के बाहर पहुंचकर मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं

इसी बीच डीसी बाहर आ गए तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बताया कि रियासी में इस तरह की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कुछ घटनाओं के दोषियों का आज तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई।

आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए वे हर बार चुप बैठे रहे, लेकिन उसके बावजूद इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग सका। वहीं, डीसी ने प्रदर्शनकारियों को शांत करते और समझाते-बुझाते हुए कहा कि आज ही श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हुई है।

देश विरोधी व असामाजिक तत्वों का जब किसी और जगह बस नहीं चला तो उन्होंने षड्यंत्र के तहत यहां इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि रियासी में ट्रेन भी पहुंच गई है। इसके अलावा विकास के मामले में भी रियासी आगे बढ़ रहा है। यह सब देश विरोधी और असामाजिक तत्वों को रास नहीं आ रहा है।

दोषियों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी- डीसी

उन्होंने आश्वासन दिया कि इसमें पुलिस और प्रशासन की टीमें दोषियों व उनके पीछे की चेन का पता लगाने के लिए निकल पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग की जरूरत है। कार्रवाई के लिए कुछ समय की जरूरत है।

बहुत जल्द दोषियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी के इस आश्वासन पर लोग अपना प्रदर्शन वहीं समाप्त कर रियासी के जनाना पार्क में आ गए। जहां निर्णय लिया गया कि अगर जल्द इस घटना के दोषियों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे लोग कड़ा रुख अपनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here