कोरोना ने देश में तोड़े सारे रिकॉर्ड- 24 घंटे में 4.13 लाख नए केस, 3982 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा युवा वर्ग चपेट में आ रहे हैं। देश में कोरोना का अब तक सबसे बड़ा ब्लॉस्ट हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 3980 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोन 4.13 लाख मामले सामने आए हैं। अलग-अलग राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में 412,618 नए केस दर्ज किए गए।

इससे पहले 30 अप्रैल को देश में कोरोना के 4,02,351 नए मामले सामने आए थे। वहीं केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के मरीज उपचाराधीन हैं।

सरकार ने कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार उन राज्यों में शामिल हैं जहां दैनिक मामलों में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति दिख रही है। उसने कहा कि 1 मई से 9 राज्यों में 18-44 उम्र के 6.71 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा कि देश में इस तीव्रता की लंबी कोविड लहर का पूर्वानुमान नहीं जताया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here