दिल्ली में कोरोना की स्तिथि गंभीर

करीब चार महीने तक कोरोना संक्रमण नियंत्रण में रहने के बाद एक बार फिर गंभीर मामले सामने आने लगे हैं। बृहस्पतिवार तक लोकनायक अस्पताल में आठ मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट किया जा चुका है। इनमें ज्यादातर विदेश से लौटकर आए संक्रमित मरीज हैं। वहीं ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। 

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोकनायक अस्पताल सहित आठ केंद्र दिल्ली में बनाए हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं। यहां कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो चुकी है और इनमें से आठ रोगियों को पिछले चार दिन में एक के बाद एक आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा है।

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि कुछ रोगियों में पांचवें दिन जाकर लक्षण गंभीर हुए हैं। इनमें से छह मरीज दिल्ली के ही निवासी हैं। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन का स्तर थोड़ा कम होने की वजह से मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। वर्तमान में इन सभी मरीजों का ऑक्सीजन स्तर पर करीब 85 से 88 के बीच है। इसलिए इन्हें लो प्रेशर ऑक्सीजन पर रखा है। 

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कुल कोरोना बिस्तरों की संख्या 490 है। अभी अस्पताल में 450 कोविड बिस्तर खाली पड़े हैं। जबकि 40 बिस्तरों पर मरीजों को भर्ती किया गया है। पिछले एक दिन के दौरान अस्पताल में पांच नए संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है। इनके अलावा आठ रोगी आईसीयू में हैं। बीते मंगलवार तक आईसीयू में एक भी मरीज नहीं था लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ गई है। 


उधर सरकार की दिल्ली फाइट कोरोना वेबसाइट के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर तक राजधानी के अलग अलग अस्पतालों में 41 संक्रमित मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। इनमें से 23 मरीजों की हालत अति गंभीर बताई जा रही है जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। स्थिति यह है कि अगस्त से नवंबर माह तक रोजाना कोरोना की संक्रमण दर 0.03 से 0.10 फीसदी के बीच दर्ज की जा रही थी लेकिन अब यह 0.11 फीसदी से भी अधिक देखने को मिल रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here