देश के सबसे बुजुर्ग बाघ ‘राजा’ की मौत, एसकेबी रेस्क्यू सेंटर के अधिकारियों ने जानकारी दी

पश्चिम बंगाल में सोमवार तड़के देश के सबसे बुजुर्ग बाघ की मौत हो गई है। एसकेबी रेस्क्यू सेंटर के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, राजा नाम के इस बाघ को पश्चिम बंगाल स्थित अलीपुरद्वार के टाइगर पुनर्वासन केंद्र में रखा गया था। जानकारी के मुताबिक, 23 अगस्त को ‘राजा’ का जन्मदिन मनाया जाना था। इसके लिए वन विभाग ने तैयारी भी कर ली थी,लेकिन उससे पहले सोमवार को सुबह 3 बजे ‘राजा’ की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया ‘राजा’ देश के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले बाघों में से एक था।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ‘राजा’ नाम के बाघ की उम्र 26 साल, 10 महीने और 18 दिन थी। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बुढापे के कारण उसने पिछले कुछ दिनों से खाना-पीन बंद कर दिया था। ‘राजा’ की मौत के बाद एसकेबी रेस्क्यू सेंटर में वन विभाग के अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने उसे श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here