दिल्ली-एनसीआर में दिन में छाया अंधेरा, अगले 24 घंटे तेज बारिश का अलर्ट

थोड़े इंतजार के बाद ही सही, आखिरकार दिल्ली एनसीआर में बुधवार को झमाझम बारिश शुरू हो गई. दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार की दोपहर कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई. इसी प्रकार नोएडा गाजियाबाद और गुरुग्राम फरीदाबाद में भी कई जगह मूसलाधार बारिश तो कुछेक स्थानों पर शॉवर गिरने की सूचना है. इस समय दिल्ली एनसीआर में 57 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तीन दिन पहले ही बारिश का अनुमान जताया था.

दावा किया था कि दिल्ली एनसीआर में सोमवार से ही मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. हालांकि तीन दिन सूखे ही कट गए. अब बुधवार को झमाझम बारिश ने दिल्ली एनसीआर में दस्तक दी है. इस बारिश की वजह से यहां के लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत भी मिली है. हालांकि कई इलाकों में जलभराव की वजह से परेशानी भी सामने आई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कल यानी गुरुवार चार जुलाई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है.

कूल कूल रहेगा वीकेंड

इसी प्रकार अधिकतम तापमान भी 35.77 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज शुरू हुई बारिश का क्रम अगले रविवार तक बना रह सकता है. इस रिपोर्ट के मुताबिक इस बार का वीकेंड कूल-कूल रहने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे. हालांकि सुबह से काफी गर्मी और उमस भरा माहौल भी था. हालांकि दोपहर बाद करीब एक बजे दिल्ली के कुछ इलाकों में अंधेरा छा गया और थोड़ी ही देर में हल्की बारिश शुरू हो गई.

नहीं मिलेगी उमस से राहत

वहीं करीब दो बजे के आसपास दिल्ली में कई जगह मूसलाधार बारिश हुई. इसी प्रकार नोएडा गाजियाबाद में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. इसी प्रकार गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी शॉवर गिरे हैं. मौसम विभाग के अधिकारियो के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में फिलहाल उमस से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बेशक अधिकतम तापमान ज्यादा न हो, लेकिन उमस की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here