पीजीआई में भाजपा नेता के बेटे की मौत: डिप्टी सीएम बोले- दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा

भाजपा के पूर्व सांसद भैरव मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा की इलाज के अभाव में पीजीआई, लखनऊ गेट पर मौत हो गई थी। मामले में सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा नेता के आवास चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनके साथ यदि डॉक्टर और स्टॉफ ने लापरवाही की है, तो उसकी जांच कराई जा रही है। दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा।

वहीं, डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है। इस मामले में किसी भी अस्पताल में यदि लापरवाही होती है, तो सरकार दोषियों पर कार्रवाई करती है और आगे भी ऐसी ही कार्रवाई होगी। पूरे मामले को सरकार ने संज्ञान में लिया है और जांच शुरू हो चुकी है। जल्द ही कार्रवाई भी होगी।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के पीआरओ को दे चुके थे सूचना
वहीं, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र ने बताया कि जैसे ही वह पीजीआई लखनऊ पहुंचे, तो वहां पर मौजूद स्टॉफ और डॉक्टरों ने उनके बीमार पुत्र प्रकाश को भर्ती नहीं किया। उन्हें कागजात बनवाने के नाम पर डॉक्टर और स्टॉफ एक  घंटे तक इधर-उधर भगाते रहे। आरोप लगाया कि इसके पूर्व वह प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के पीआरओ और पीजीआई के पीआरओ को फोन कर इसकी सूचना दे चुके थे।

पूर्व सांसद का बेटा कई दिनों से चल रहा था बीमार
उन्होंने तुरंत आकर आने पर भर्ती करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन वहां पहुंचने पर एक घंटे तक इलाज नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यदि इलाज न हो सकता हो, तो वह मेदांता हॉस्पिटल चले जाएं। इतनी देर में इलाज समय से न मिल पाने के कारण उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। बता दें कि चित्रकूट निवासी पूर्व सांसद के पुत्र प्रकाश उर्फ बब्लू कई दिनों से बीमार थे।

शनिवार को हालत खराब होने पर ले गए थे पीजीआई
दो बार उनका ऑपरेशन भी हो चुका था। शनिवार को हालत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल से रेफर कराकर पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया था, जहां उनका निधन हो गया। मृतक प्रकाश गल्ला व्यापार सहित अन्य कारोबार देखते थे। उनकी पत्नी एकता मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। उनके एक पुत्र है। प्रकाश तीन भाइयों व एक बहन में बड़े थे। उनके चाचा दिनेश मिश्रा भी पूर्व विधायक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here