दिल्ली: ईडी ने कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में अब सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को भी समन भेज दिया है।

ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक, पूनम जैन को अगले सप्ताह 14 जुलाई को ईडी मुख्यालय में जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

दरअसल, सत्येंद्र जैन को हवाला मामले में ईडी ने 30 मई को घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जैन पर फर्जी कंपनियों के जरिए लेन-देन करने का आरोप है। जैन को पहले हिरासत में लिया गया था और फिर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

बता दें कि, ईडी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 2017 के एक मामले पर आधारित है, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि ‘आप’ नेता और उनकी पत्नी पूनम जैन ने फरवरी 2015 और मई 2017 के बीच ₹1.47 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी। यह उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के दोगुने से भी अधिक थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here