केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगा सीबीआई से जवाब

18वीं लोकसभा के सत्र के दौरान सोमवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बीच लोकसभा में राहुल गांधी के बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. उधर राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे के बयाने के बाद सत्ता पक्ष ने खूब हंगामा काटा. आज भी दोनों सदनों में हंगामा होने की संभावना है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा शुरू हुई जो आज भी जारी रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, चर्चा मंगलवार शाम को पूरी होने की संभावना है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे. इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर पर चर्चा की अपील की. इससे पहले शुक्रवार को भी नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी.

कोर्ट ने जमानत की अर्जी के बारे में पूछा

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गिरफ्तारी के मेमो में कुछ कारण जरूर दर्शाए जाने चाहिए. इसमें क्यों, कैसे, किस तरह से यह दर्शाया गया है कि धारा 41ए CrPC के तहत कैसे संतुष्ट हैं. वह पहले से ही न्यायिक हिरासत में थे. कोर्ट ने कहा कि आप गिरफ्तारी को रद्द करने और हिरासत से रिहाई की मांग कर रहे हैं. इस पर सिंघवी ने कहा हां. इस पर कोर्ट ने ये भी सवाल किया कि क्या आपने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. इस पर सिंघवी ने कहा कि नहीं, अभी तक अर्जी दाखिल नहीं की है. हमें अर्जी दाखिल करने का हक है. मैं आपको अनौपचारिक रूप से बता सकता हूं कि हम जमानत के लिए अर्जी दाखिल करने वाले हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी दाखिल नहीं किया गया है.

सीबीआई को देना होगा जवाब

केजरीवाल की जमानत अर्जी के बारे में पूछे जाने के बाद जस्टिस कृष्णा ने सीबीआई को नोटिस जारी किया गया, इसके लिए कोर्ट ने सीबीआई से ये भी पूछा कि आपको कितना समय चाहिए? सीबीआई के वकील डीपी सिंह ने कहा कि जवाब दाखिल करने के लिए कम से कम तीन सप्ताह का समय दिया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here