दिल्ली: एलजी ने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार मामले में जांच के आदेश दिए

नई दिल्ली: दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के करप्शन में लिप्त होने को लेकर जांच करने का आदेश दिया है. हाल ही में एलजी की ओर से दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी, जिसे लेकर पूरा सियासी घमासान छिड़ गया था. अब दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी के लिए ये नया मामला हो सकता है.एलजी ने जांच के ये आदेश बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में दलालों और ऑटो फाइनेंसर्स/अनधिकृत डीलर्स के साथ अधिकारियों के साठ-गांठ करने और भ्रष्टाचार को अंजाम देने के मामले में दिए हैं. कई ऑटो रिक्शा यूनियंस ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक क्रिमिनल रिट याचिका दायर की थी. संगठनों ने याचिका में आरटीओ में बड़े स्तर पर हो रहे कथित भ्रष्टाचार और ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को परेशान किए जाने की शिकायत की थी. इस पर कोर्ट ने जांच का आदेश दिया था और इसी के आधार पर एलजी ने जांच के आदेश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here