दिल्ली: जहांगीरपुरी में शख्स पर फायरिंग करने वाले 4 नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा

राजधानी दिल्ली में पिता की पिटाई का बदला  लेने के लिए  एक नाबालिग लड़के द्वारा  शख्स को गोली मारने का मामला सामने आया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना के समय पीड़ित पार्क के पास बैठा हुआ था। तभी तीन नाबालिग लड़के उसके पास आए और इनमें से एक ने उसे गोली मारी और वहां से फरार हो गए। गोली पीड़ित की आंख में जाकरलगी जिससे उसकी जान बच गई हालांकि अस्पताल में उसका इलाज जारी है।  वहीं पुलिस ने  शख्स पर फायरिंग करने वाले चारो नाबालिगों को  पकड़ा लिया है। 

पुलिस के अनुसार, पीड़ित का नाम जावेद है जो जहांगीरपुरी के H-4 ब्लॉक में रहता है। पूछताछ करने पर पता चला कि एच-4 ब्लॉक में रहने वाले अंसार अहमद के 36 साल के बेटे जावेद की दाहिनी आंख में गोली लगी है। पीड़ित ने बताया कि शाम करीब 4.45 बजे वह एच-3 ब्लॉक में पार्क के पास बैठा था। इस दौरान उसके परिचित तीन नाबालिग लड़के वहां आए। उनमें से एक ने उसके चेहरे पर गोली मारी और सभी वहां से भाग गए। वहीं अब इसका घटना का एक वीडियो सामने आया है। 

पुलिस ने इस संबंध में जहांगीरपुरी थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विशेष स्टाफ की टीम द्वारा 4 सीसीएल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं,  उत्तर पश्चिम जिला एवं अपराध में इस्तेमाल की गई एक देशी पिस्टल भी बरामद की है। उन्होंने खुलासा किया कि कुछ महीने पहले पकड़े गए एक नाबालिग लड़के के पिता को पीटा था और बदले की भावना के चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here