दिल्ली: गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, पांच फीट जमा था पानी

न्यू उस्मानपुर के खादर क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों लड़के खेल रहे थे और तालाब में तैरने चले गए। पानी गहरा होने के कारण दोनों डूब गए। दोनों को बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोनों न्यू उस्मानपुर इलाके गामरी के रहने वाले थे। एक की उम्र 8 व दूसरे की 10 वर्ष थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम पांच बजे की है। न्यू उस्मानपुर के 5 पुश्ता के पास खादर क्षेत्र में लगभग 5 फीट की गहराई पर बारिश का पानी एक खाई में जमा हो गया था। दोनों लड़के खेल रहे थे और इस दौरान वह तालाब में तैरने चले गए। पानी गहरा होने के कारण दोनों डूब गए। 

पानी में बह रहा था करंट, चपेट में आने से एक की मौत
राजधानी में सड़क किनारे भरे पानी में करंट प्रवाहित होने से 39 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शीश महल एन्क्लेव के पास मुबारकपुर रोड पर हुई। मृतक की शिनाख्त राजेश कुमार के रूप में हुई है। इसके तुरंत बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी और राजेश कुमार को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मामले में आगे की जांच जारी है। उधर, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले में कार्रवाई की मांग की।दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजेश घटना के वक्त काम पर जा रहा था। ऐसा संदेह है कि वह सड़क किनारे कपड़े की दुकान में भरे पानी के बीच से गुजर रहे तार के संपर्क में आया होगा। वहीं, टाटा पावर-डीडीएल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मुबारकपुर में निजी प्रतिष्ठान में दोषपूर्ण तारों के उपयोग के कारण हुई दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में जानकर दुख हुआ है।

मृतक के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना है। आरोप लगाते हुए कहा कि हादसा निजी दुकान में आंतरिक वायरिंग की खराबी के कारण हुआ, जिसके कारण दुकान के टिन शेड और धातु के खंभों में करंट प्रवाहित हो गया। यह लापरवाही का मामला प्रतीत होता है और इसकी जिम्मेदारी दुकान के मालिक या रहने वाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here