एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग में शामिल 7 विधायकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने शुक्रवार को एमएलसी चुनावों के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्टी विधायकों के खिलाफ सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पार्टी आलाकमान से राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए समय पर न पहुंचने वाले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। इस बीच कांग्रेस ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश को तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र में हाल ही में हुए सियासी उठापटक के मद्देनजर जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए नियुक्त किया है।

मीडिया से रूबरू होते हुए भाई जगताप ने कहा कि आज मैंने विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली, अगर चंद्रकांत हंडोरे भी जीत जाते तो मुझे बेहद खुशी होती। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस के इन 7 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक चंद्रकांत हंडोरे को न्याय नहीं मिलेगा। बता दें कि, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और दलित नेता चंद्रकांत हंडोरे राज्य हुए विधानमंडल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में हार गए थे। उन्हें कांग्रेस ने मैदान में उतारा था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग में शामिल 7 विधायकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। साथ ही फ्लोर टेस्ट के लिए समय पर न पहुंचने वाले कांग्रेस के 11 विधाायकों को भी नोटिस भेजना चाहिए। 

गौरतलब है कि पिछले महीने हुए एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पांच सीटें हासिल की थीं। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना ने दो-दो सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस महाराष्ट्र विधान परिषद की कुल 10 सीटों में से एक सीट पर कब्जा करने में सफल रही।  20 जून को मतदान के बाद भाजपा ने दावा किया था कि शिवसेना और कांग्रेस नेताओं ने भगवा पार्टी को आसान जीत दिलाने के लिए क्रॉस वोटिंग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here