पलामू में ट्रक-बाइक की टक्कर में बुजुर्ग दंपती की मौत

झारखंड के पलामू जिले में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। यह घटना टर्मरवा घाटी के पास घटी। बुजुर्ग दंपती मोटरसाइकिल से गढ़वा की तरफ जा रहे थे तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। 

रामगढ़ थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि 65 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 60 वर्षीय पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने आगे कहा कि बुजुर्ग दंपती की पहचान हो चुकी है। 

सिंहभूम में तेज रफ्तार वाहन ने दो युवक को कुचला
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने दो युवकों को कुचल दिया। पीड़ितों की पहचान चाईबासा के शुभम गुप्ता और झींकपानी के रोशन गोप के तौर पर की गई है। ये दोनों युवक जगन्नाथपुर की तरफ जा रहे थे, तभी चाईबासा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन से उन्हें टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने दोनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल में भेज दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here