करीना कपूर खान एक बार फिर विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं, यूट्यूब इंडिया से ‘अबीर गुलाल’ के गाने और पाकिस्तानी न्यूज चैनल को हटवा दिया गया है। इसी बीच, करीना ने पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन से मुलाकात की है।
कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के कुछ ही दिनों बाद करीना कपूर खान दुबई में पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन के साथ डिनर करती हुई दिखीं। करीना और फराज की फोटोज देख सोशल मीडिया यूजर भड़क गए हैं। वे सोशल मीडिया पर करीना की आलोचना कर रहे हैं। बता दें, करीना पहले भी फराज के साथ काम कर चुकी हैं।
एक ने लिखा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है, वहीं करीना कपूर खान दुबई में पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन के साथ फोटोशूट करवाने में व्यस्त हैं। वह पहले भी कई बार उनके साथ काम कर चुकी हैं। पिछले साल करीना ने फिलिस्तीन के लिए अपना समर्थन जताया था, लेकिन अब वह अपने ही देश के साथ खड़ी नहीं हो पा रही हैं। क्या देश के लिए बलिदान देने की जिम्मेदारी सिर्फ सेना की है? क्या बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का अपने देश के प्रति कोई कर्तव्य नहीं है?’
दूसरे ने लिखा, ‘ये पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ खाना क्यों खा रही है? वह तो फिलिस्तीन पीड़ितों के लिए दुखी थीं न?’