सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल की जांच जारी है। वहीं इस बीच ड्रग्स केस की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर एक व्यक्ति को गैरकानूनी रूप से हिरासत में रखने का आरोप लगा है। ये आरोप और किसी ने नहीं बल्कि सुशांत के घर पर काम करने वाले नौकर ने लगाया है। सुशांत के घरेलू सहायक ने इस संबंध में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High court) में याचिका भी दायर की है।
सरकार से दस लाख रुपये का मुआवजा की मांग
हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में सुशांत के घरेलू सहायक ने सरकार से दस लाख रुपये का मुआवजा भी मांगा है। एक्टर के घर पर काम करने वाले इस शख्स का कहना है कि NCB ने उसे गैर कानूनी रूप से कस्टडी में रखा। जो कि संविधान के अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 22 का उल्लंघन है। घरेलू सहायक द्वारा याचिका की सुनवाई 6 नवंबर को की जाएगी। इस याचिका की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस कार्णिक की पीठ करेगी।