मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल से आरोपी दिलीप चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दिलीप ने कपिल के निजी सहायक (PA) को फोन कर 1 करोड़ रुपये की मांग की और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
क्राइम ब्रांच कर रही है मामले की जांच
मुम्बई पुलिस को धमकी की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की गई और मामले की जिम्मेदारी मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। जांच के दौरान आरोपी को पश्चिम बंगाल से पकड़कर मुंबई लाया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और धमकी देने के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। शुरुआती पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी का किसी विश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है।
जानकारी के अनुसार, 22-23 सितंबर के बीच आरोपी ने खुद को विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर कपिल शर्मा के PA को फोन किया और 1 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की। कपिल के PA ने तुरंत मुंबई पुलिस को इस मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना से आरोपी दिलीप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
यह गिरफ्तारी मुंबई पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है और पुलिस धमकी देने के पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।