कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, जिसके कारण लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस महामारी के कारण सिर्फ आम लोग ही नहीं कई सेलेब्रिटीज को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। हाल ही में मशहूर सिंगर सोना मोहापात्रा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वो किस कदर आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। सिंगर का कहना है कि उनकी सारी जमा पूंजी एक फिल्म में चली गई और महामारी के कारण ऐसे हालात पैदा हो गए।
मुस्कुराते हुए शेयर की फोटो
अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक खुलकर मुस्कुराते हुए एक सेल्फी साझा की है। लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने जो बात शेयर की है वो वाकई बेहर परेशान कर देने वाली हैं। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- ‘दर्द से भागा नहीं जा सकता लेकिन उसके लिए परेशान रहना आपका चुनाव है… जब भी कर सकती हूं हंसाती हूं’।